Breaking News

सीएमएस में मेधावी छात्र सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि होंगे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन कल 4 अगस्त (शुक्रवार) को प्रातः 10.00 बजे से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना होंगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

👉सीएमएस छात्र को 1 लाख 6 हजार अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

इस भव्य समारोह में सीएमएस के आईसीएसई (कक्षा-10) के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विद्यालय की इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा की मेरिट सूची में टॉप किया है। इस अवसर पर टॉपर छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं उनके पिताजी व टीचर-गार्जियन को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा।

सीएमएस में मेधावी छात्र सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि होंगे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

इस अवसर पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाले सीएमएस छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ से पूर्व सीएमएस के हजारों छात्र कल 4 अगस्त (शुक्रवार) को प्रातः 7:30 बजे से विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालेंगे।

यह ‘चरित्र निर्माण मार्च’ कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होगा एवं सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा। इस अवसर पर सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं उपस्थित रहेंगी जबकि चरित्र निर्माण मार्च का नेतृत्व सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी व डा भारती गांधी एवं सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो गीता गांधी किंगडन करेंगी।

About Samar Saleel

Check Also

10% गृहकर छूट के अंतिम तीन दिन: रविवार को भी खुले रहेंगे जोनल कार्यालय और कैश काउंटर

लखनऊ। वर्तमान वित्तीय वर्ष में नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा भवन स्वामियों को ...