भारत के स्वदेशी कोरोना टीका कोवाक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका ने भी अपना प्रतिबंध हटा लिया है। अमेरिका ने टीकों की अपनी सूची को अपडेट करते हुए अब उन लोगों को भी आने की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोवाक्सिन का टीका लगवाया है।
अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के प्रेस अधिकारी स्कॉट पॉली ने को बताया, “सीडीसी का यात्रा मार्गदर्शन एफडीए द्वारा अनुमोदित या अधिकृत और डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग के लिए जारी टीकों की सूची पर लागू होता है। “
डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी कर बताया था कि कोवाक्सिन की कोरोना के खिलाफ 78 प्रतिशत प्रभावकारिता दर है और निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए “बेहद उपयुक्त” है क्योंकि इसे स्टोर करना आसान है।