Breaking News

कोरोना को लेकर चीन से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, अब करने जा रहे ये बड़ी कार्रवाई

कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ लगातार ठोस कदम उठाते जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि कोरोना प्रकोप के लिए चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाना निश्चित रूप से एक विकल्प है। ट्रंप ने यह बयान एक सवाल के जवाब में दिया जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस के प्रसार के लिए सजा के रूप में चीन पर शुल्क लगाने का संकेत दिया था।

ट्रंप ने एक दिन पहले महामारी फैलाने का प्रतिशोध लेने के लिए चीनी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने का भी संकेत दिया था। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर एक विकल्प है। हम देखेंगे की क्या होता है। चीन को लेकर बहुत सारी चीजें हो रही हैं। जो हुआ है उसे लेकर हम बिलकुल खुश नहीं हैं। दुनिया के 182 देशों में बुरी स्थिति है। लेकिन हम उसके बारे में बहुत कुछ कहेंगे।’

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर की एक वायरोलॉजी लैब में ही हुई थी। पूरी दुनिया में फैल चुके इस वायरस की चपेट में आकर अब तक दो लाख से ज्यादा जिंदगियां दम तोड़ चुकी हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

राम और कृष्ण की धरती पर गोकशी की छूट देना चाहती है कांग्रेस- योगी

• मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को किया संबोधित • बोले योगी, परिवारवाद के ...