Breaking News

उत्तर रेलवे मंडल चिकत्सालय लखनऊ में हॉस्पिटल प्रबंधन सूचना प्रणाली का किया गया उच्चीकरण

लखनऊ। एच.एम.आई.एस (HMIS) एक एकीकृत हॉस्पिटल प्रबंधन सूचना प्रणाली है जिसका मूल उद्देश्य बेहतर अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। मंडल चिकित्सालय उत्तर रेलवे लखनऊ मे एच.एम.आई.एस. (HMIS) का कार्यान्वयन अक्टूबर 2021 से चल रहा है।

डिजिटल और मिक्सड मिडिया आर्ट वर्क्स पेन्टिंग्स प्रदर्शनी का हुआ उद्धघाटन

उत्तर रेलवे

रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन में इन सुविधायों का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम मे स्वयं पंजीकरण टच स्क्रीन कियोस्क (SELF REGISTRATION TOUCH SCREEN KIOSK), स्वयं पंजीकरण क्यूआर कोड स्कैनर (QR CODE) और कतार प्रबंधन प्रणाली स्मार्ट डिस्प्ले (QMS SMART DISPLAY) का लोकार्पण, डॉ जगदीश चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लखनऊ मंडल, द्वारा 11 मई को सम्पन किया गया।

गांव में नल से स्‍वच्‍छ पेयजल पीकर बोले छात्र-अरे वाह यहां तो आरओ से भी है साफ पानी

स्वयं पंजीकरण टच स्क्रीन कियोस्क (SELF REGISTRATION TOUCH SCREEN KIOSK) से लाभार्थी UMID कार्ड का प्रयोग कर और स्मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन से क्यूआर कोड (QR CODE) स्कैन कर स्वयं ओपीडी पंजीकरण कर सकते हैं। कतार प्रबंधन प्रणाली स्मार्ट डिस्प्ले (QMS SMART DISPLAY) से ओपीडी डॉक्टर चैम्बर और दवा वितरण केंद्र पर बिना लाइन में लगे अपनी बारी का इंतज़ार कर सकते हैं।

इन प्रणालियों के लागू होने से लाभार्थी त्वरित, लाइन मुक्त और सुविधाजनक तरीके से चिकित्सालय सम्बन्धी सुविधाओं से लाभान्वित होंगे। इससे कार्य के पेपरलेस होने से रेलवे कार्बन फुटप्रिंट में कमी कर अपने पर्यावरण सम्बन्धी उत्तरदायित्व का भी निर्वहन कर रहा है। प्रणालियों के लागु होने से श्रमशक्ति की बचत भी होगी।

उत्तर रेलवे के सभी मंडलों मे सर्वप्रथम, लखनऊ मंडल ने एचएमआईएस (HMIS) के उपरोक्त तीनो प्रणालियों को कार्यान्वयन करने का गौरव प्राप्त किया है आगे भी एचएमआईएस (HMIS) के सभी मोडुयल्स को लागू करने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा ...