आज के समय में हर कोई निखरी और बेदाग त्वचा पाने की चाहते रखता है. ऐसी स्किन पाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते. महंगे स्किन प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं. लेकिन इतने पैसे खर्चने के बाद भी आपको मन चाहे रिजल्ट नहीं मिल पाते हैे. ऐसे में आज हम आपके लिए पाइनएप्पल फेस मास्क लेकर आए हैं.
पाइनएप्पल विटामिन बी, सी, कॉपर, मैंगनीज, पोटेशियम और बीटा कैरोटिन जैसे गुण मौजूद होते हैं. पाइनएप्पल फेस मास्क को लगाने से आपको चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयों को दूरर करने में मददगार है. इसके साथ ही इससे आपके चेहरे को नैचुरल ग्लो प्राप्त होता है.
पाइनएप्पल फेस मास्क कैसे बनाएं?
पाइनएप्पल फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले पाइनएप्पल लें. फिर आप पाइनएप्पल को छीलें और गूदे को मिक्सर जार में डालें.
इसके बाद आप इसमें बाकी की सारी सामग्री डालें. फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब आपका पाइनएप्पल फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
पाइनएप्पल फेस मास्क कैसे लगाएं?
पाइनएप्पल फेस मास्क को लगाने से पहले आप फेस को धोकर पोंछ लें. फिर आप तैयार मास्क को फेस पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप इसको फेस पर करीब 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर आप साधारम पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें. इससे आपकी झाइयों की समस्या दूर होगी और स्किन ग्लोइंग बनेगी.
पाइनएप्पल फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
अनानास के गूदा 2 चम्मच
दूध 4 चम्मच