Breaking News

हड़ताल को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करें अधिवक्ता: अखिलेश अवस्थी

मोहम्मदी/खीरी। सिविल बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट मोहम्मदी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सदस्य अखिलेश कुमार अवस्थी रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे।मुख्य चुनाव अधिकारी गजेंद्र गुप्ता ने अध्यक्ष महामंत्री सहीद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिलेश अवस्थी ने कहा की वकालत व्यवसाय नहीं सामाजिक सेवा है। एक वकील अपने मुवक्किलो में कोई भेदभाव नहीं करता। उन्होंने कहा कि यह इतिहास है कि सामाजिक परिवर्तन के लिए हमेशा अधिवक्ताओं ने ही आगे आकर नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपनी गरिमा को बनाए रखें और हड़ताल को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करें। क्योंकि सारा समाज उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता है।

विशिष्ट अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह विधायक बाद में बने हैं पहले से ही अधिवक्ता रहे हैं। अधिवक्ता का कार्य बहुत मेहनत का कार्य है। अधिवक्ता ही समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व सभी अतिथियों और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता अबधेश दीक्षित, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता, मनोज दीक्षित, नवनिर्वाचित अध्यक्ष छोटे लाल शर्मा, महामंत्री मानस त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। संचालन अनिल पांडे ने किया।

 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता बी पी सिंह, बसंत लाल शर्मा, इकबाल अहमद, रईस अहमद, कमल गुप्ता, सतीश गुप्ता सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

शपथ लेने वाले अधिवक्ताओं में अध्यक्ष छोटे लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, महामंत्री मानव त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष इंदु शेखर मिश्रा, संयुक्त मंत्री मुनेश कुमार मिश्रा, संगठन मंत्री रवि शुक्ला, गवर्निंग काउंसिल जूनियर के पद पर सौरभ कुमार मिस्र ने शपथ ग्रहण की। शपथ मुख्य चुनाव अधिकारी गजेंद्र नाथ गुप्ता ने दिलाई।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...