![](http://vision4news.com/wp-content/uploads/2019/09/WhatsApp-read-receipts.jpg)
तो ऐसी किसी चूक से बचने के लिए समय रहते वॉट्सऐप ‘चैट बैकअप’ फीचर से साथ आप खुद के डेटा को खोने से बचा सकते हैं। इस फीचर के ज़रिए उपभोक्ता चैट हिस्ट्री, वॉइस मैसेज, फोटोज व वीडियो का एक प्राइवेट बैकअप गूगल ड्राइव पर तैयार कर सकते हैं। ताकि अगर आपका फोन खो जाए या किसी वजह से बेकार हो जाए तो आप अपनी व्यक्तिगत चैट्स को बचा सकें।
इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को सेव करना होगा, व वह कैसे करना है आइए जानते हैं–चैट का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें।
–इसके बाद मेनू बटन(Menu Button) पर जाएं।
–फिर सेटिंग्स (Settings) पर जाएं।
–इसके बाद चैट (Chats) सेलेक्ट करें।
–अब चैट बैकअप पर जाएं।
–बैकअप(Backup) बटन पर टैप करें।
ऑटोमैटिक भी सेट कर सकते हैं Backup
आप यहां ऑटो बैकअप्स की फ्रीक्वेंसी भी सेलेक्ट कर सकते हैं- डेली (Daily), वीकली (Weekly), मंथली (monthly), आप जब बैकअप पर टैप करें या कभी नहीं। हम आपको सुझाव देंगे कि इसे ‘डेली’ पर सेट करें जिससे आप गूगल ड्राइव में हर रोज हमने डेटा को सेव कर सकें।
लेकिन अगर हर रोज वाईफाई एक्सेस नहीं है तो आप इसे वीकली पर भी सेट कर सकते हैं, क्योंकि बैकअप में आपका डेटा ज़्यादा खर्च होता है।