Uttar Pradesh जल्द बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की पहली पसंद बन सकता है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा की उत्तर प्रदेश जल्द ही नई फिल्म नीति लाने वाला है ।
Uttar Pradesh सरकार के पास फिल्म इंडस्ट्री से आ चुके हैं 16 प्रस्ताव
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गुरुवार को लखनऊ में सीएमएस के बाल फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर बताया की इन्वेस्टर्स समिट के बाद सरकार के पास फिल्म इंडस्ट्री से 16 प्रस्ताव आ चुके हैं। उन्होंने कहा की जो यूपी औद्योगीकरण के मामले में आखिरी पायदान पर आता था, वो अब इस धारणा को तोड़कर आगे बढ़ता हुआ दिखेगा।
सतीश महाना ने बाल फिल्म उत्सव को यूपी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा की जिन लोगो ने प्रस्ताव दिए है उनसे सीधी बात की जाएगी। सरकार ये भी देखेगी की उन्हें क्या समस्याएं आ रही और क्या सुधार चाहते हैं।
बता दें बीते सालो में उत्तरप्रदेश में फिल्म जगत को लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिला है। वहीँ इन्वेस्टर समिट के बाद अब उत्तर प्रदेश फिल्म जगत के विकास के तरफ आगे बढ़ रहा है।