Breaking News

गोमतीनगर विस्तार में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए मानवाधिकार जनसेवा परिषद व गायत्री शक्तिपीठ, गोमतीनगर विस्तार के संयुक्त में स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवाओं, जन सामान्य तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प गायत्री शक्ति पीठ, गोमतीनगर विस्तार में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवा कर अपने को कोरोना से सुरक्षित किया।

बीमारी के कारण कैम्प तक आने में असमर्थ श्रीमती गुप्ता को उनके घर पर जाकर वैक्सीन लगाई गई।

इस अभियान में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, पी. के. शर्मा, कार्तिका माथुर, महेंद्र सिंह पटेल, सुदीप गुप्ता, अशोक कुमार पाण्डेय व गायत्री शक्तिपीठ के सी. पी. अवस्थी, सुरेन्द्र सिंह व विश्वनाथ शुक्ला ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधन को वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने हेतु धन्यवाद दिया।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...