Breaking News

क्रिकेट जगत के लिए बेहद बुरी खबर, अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज का निधन

क्रिकेट जगत के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के 29 साल के सलामी बल्लेबाज नजीब तारकाई का निधन हो गया है। नजीब 2 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिससे उन्होंने आज दम तोड़ दिया।

नजीब तारकाई

नजीब किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। नजीब के सिर में काफी गंभीर चोटे आ गई थी। जिससे वो कोमा में चले गए थे।

सलामी बल्लेबाज नजीब ने अफगानिस्तान की ओर से एक वनडे मैच और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 24 मैच में 2030 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

ACB ने ट्वीट कर जताया दुख

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नजीब के निधन को लेकर दुख जताते हुए ट्वीट में लिखा- “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक सलामी बल्लेबाज और बेहतरीन इंसान नजीब ताराकई को खो दिया है। एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं। अल्लाह उस पर अपनी रहमत बरसाएं।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...