लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को अपनी विभिन्न मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि संघ के सदस्यों ने मो. खालिद के नेतृत्व में कानून मंत्री से भेंट कर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
संविदा कर्मचारियों ने अपने मांग पत्र में कहा कि, विभाग में उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
ठेकेदार विभाग से संविदा कर्मचारियों के नाम पर मोटी रकम उठाते हैं लेकिन उनका वेतन नही देने में आना कानी करते हैं। उन्होने बताया कि विभागीय कर्मचारियों की मदद से इन संविदा कंपनियों ने ईपीएफ के नाम पर करोड़़ों का घोटाला कर डाला जिसकी शिकायत ऊपर तक की गयी लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला। कर्मचारियों ने कहा कि लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संविदा कर्मियों से वादा किया था कि उन्हे विभाग में नियमित कर दिया जायेगा तथा उनका वेतन सीधे विभाग से मिलेगा। कर्मचारियों ने कानून मंत्री को ज्ञापन सौपकर संविदा कर्मचारियों को भी समायोजित कर विभाग से वेतन दिये जाने की मांग की।