Breaking News

‘क्रैक’ के नए पोस्टर में अर्जुन रामपाल से भिड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, फिल्म के ट्रेलर पर भी आया अपडेट

विद्युत् जामवाल और अर्जुन रामपाल बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टीजर और दो गानों की रिलीज ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था, वहीं अब फैंस के इस उत्साह को आसमान तक पहुंचाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म में विद्युत और अर्जुन एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

About News Desk (P)

Check Also

अभिषेक बच्चन के लिए भोपाल ‘घर जैसा’, बोले- कालीधर लापता की शूटिंग ने बचपन की यादें ताज़ा कीं

भोपाल। अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आगामी ZEE5 ओरिजिनल फिल्म कालीधर लापता के प्रचार के लिए भोपाल ...