लगातार महाराष्ट्र में बीजेपी के बढ़ते कदम से जहाँ BJP की विरोधी पार्टियों के लिए परेशानी बढ़ रही ,वहीँ दूसरी तरफ एनडीए की सहयोगी शिवसेना भी कहीं न कहीं अपने अस्तित्व को खतरे में जाते देख रही है। शायद इसी का परिणाम है की शिवसेना अब बीजेपी के मुख्य राज्यों में से एक उत्तरप्रदेश में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रही है।
अयोध्या और वाराणसी के रास्ते BJP पर हमला
भाजपा और शिवसेना के बीच की खटास अब कहीं न कहीं बाकी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है की अब उत्तर प्रदेश में शिवसेना वाराणसी और अयोध्या के रास्ते अपने कदम बढ़ाते दिख रही है। इसके लिए उसने एक नए प्लान पर काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत अक्सर उत्तर भारतीयों को अपने निशाने पर लेने वाली शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश को रुख किया है।
ये भी पढ़ें – Hafiz saeed : एक सीट भी न जीत पाया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
नई रणनीति के तहत शिवसेना ने अयोध्या और वाराणसी पर फोकस किया है। इस बात की पुष्टि खुद शिवसेना की ओर से कर दी गई है। मुंबई में शिवसेना की ओर से पेास्टर भी लगा दिए गए हैं, जिसमें ‘चलो अयोध्या, चलो वाराणसी’ भी लिखा हुआ है।