Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल कार्यालय सभागार में सतर्कता जागरुकता बैठक संपन्न

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल कार्यालय सभागार में आज वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की उपस्थिति में शाखाधिकारियों के साथ “सतर्कता जागरुकता” की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के आरम्भ में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव ने वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर दिनेश कुमार सिंह से सभी अधिकारियों का परिचय कराया। मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि “सतर्कता एक जीवन शैली है”। अगर व्यक्ति अपने सामने होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहे तो भ्रष्ट आचरण में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से शामिल लोगों के व्यवहार में अधिक पारदर्शिता लायी जा सकती है। हम सभी को मिलकर रेल हित में नियमानुसार कार्य करने की आवश्यकता है।

पूर्वोत्तर रेलवे ने आईसीएफ टाइप रेक को हेड ऑन जनरेशन सिस्टम से संचालित करके बनाई बचत की योजना

इसके पश्चात बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिनेश कुमार सिंह ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से “सतर्कता जागरुकता” तथा सतर्कता केस के पंजीकरण से लेकर उसके निष्पादन तक की प्रक्रिया को फ्लो चार्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। उन्होनें कहा कि सभी रेलवे अधिकारी दिन-प्रतिदिन की डयूटी के दौरान स्वयं को सतर्कता अधिकारी के रूप में रेलवे बोर्ड द्वारा तय किये गये मानकों एवं समय-समय पर दिए गये निदेर्शों का पालन करते हुए सतर्कता संबंधी आवश्यक कदम उठाये।

व्यवस्था में सुधार लाने हेतु हम सब को रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन को ध्यान में रखकर कार्य करने होंगे तथा शार्ट कट तरीकांे को त्यागना होगा। जिसके लिए रिकार्ड कीपिंग, दस्तावेजों के सही सत्यापन की निगरानी नियमित रुप से करें। सतर्कता विभाग द्वारा भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाये गये व्यक्तियों के विरूद्व त्वरित कार्यवाही के साथ समाज में ऐसे व्यक्ति की सार्वजानिक रूप से निंदा भी करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की तथा कार्यक्षेत्र में सतर्कता नियमों के पालन की जिम्मेदारी प्रत्येक रेलकर्मी की है।

रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने वाराणसी स्टेशन पर प्रगतिशील कार्यों एवं परियोजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

अंत में संजय यादव द्वारा वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/मुख्यालय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (द्वितीय), उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/निर्माण, मण्डल विद्युत इंजीनियर/कोचिंग, जनसम्पर्क अधिकारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...