Breaking News

अनियंत्रित पिकप ने आटो को मारी टक्कर, दो की हुई मौत तीन घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत अनियंत्रित पिकप की टक्कर से सवारियों से भरी ऑटो पलट गई। जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

👉रामलला की हार्दिक प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुआ अक्षत पूजन

घटनाक्रम में बताया गया है कि रविवार की सुबह राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल- कम्हरिया मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रही। अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से सवारियों से भारी ऑटो पलट गई जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। ऑटो में सवार फूलमती (65 वर्ष) पत्नी चंद्रपति व प्रेमशीला (53 वर्ष) पत्नी उमेश चंद्र जायसवाल निवासी देवलर थाना राजेसुल्तानपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित पिकप ने आटो को मारी टक्कर, दो की हुई मौत तीन घायल

वहीं आटो मे सवार प्रतिमा (27 वर्ष) पत्नी मदनलाल, सुनीता (23 वर्ष) पत्नी इंद्रेश, लीलावती (54 वर्ष) पत्नी सभापति निवासीगण देवलर की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑटो में सवार लोग सरयू नदी के तट पर स्नान करने जा रहे थे।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

👉एयर क्वालिटी को लेकर UPPCB ने उठाया ये बड़ा कदम, डस्ट ऐप के जरिए करेगी निगरानी

सूचना पर थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करके गंभीर रूप घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के हेतु भेज दिया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...