Breaking News

विपिन अग्निहोत्री की फिल्म “वादा” का प्रीमियर हुआ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर

बात जब इंसानियत की आती है तो यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप चीजों से सामंजस्य कैसे बैठाते है। इसी को ताने-बाने में लेकर अवॉर्ड विनिंग निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की शॉर्ट फिल्म “वादा” का प्रीमियर आज डिजनी प्लस हॉटस्टार में हुआ।

फिल्म "वादा"

करीब 9 मिनट की इस फिल्म के माध्यम से विपिन अग्निहोत्री ने इस बात को दर्शाने की कोशिश की है की संबंध चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल उनको निभाना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अंत में आपको दुख के अलावा कुछ नहीं मिलता।

अयोध्या से ‘धनुष’ लाएंगे एकनाथ शिंदे, मार्च के अंत में शुरू होगा…

विपिन अग्निहोत्री बताते हैं कि इस फिल्म VAADA को कश्मीर में शूट किया गया तथा इसे बनाने में 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त लगा। विपिन को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।

About Samar Saleel

Check Also

नहीं रहे CID के फ्रेडर‍िक्‍स, 57 साल की उम्र द‍िनेश फडनीस का न‍िधन

CID ​​में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस ने इस दुन‍िया को अलविदा ...