Breaking News

विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात देकर टीम इंडिया ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है। टीम ने इस जीत के साथ ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई। रोहित शर्मा एंड कंपनी अब टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

 

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे विराट कोहली

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ग्लेन फिलिप्स के शानदार कैच की वजह से वह 14 गेंदों में मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच किंग कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच था। अपने इस खास मैच में विराट बल्ले से तो कुछ बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाए। लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

राहुल द्रविड़ को पछाड़ विराट कोहली सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मैट हेनरी का कैच पकड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट अब तक कुल 334 कैच पकड़ चुके हैं, जबकि द्रविड़ के नाम 333 कैच हैं। उसके बाद इस लिस्ट में अब मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा का नाम है।

भारत के लिए सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले फील्डर

  • 334 विराट कोहली
  • 333: राहुल द्रविड़
  • 261:  मोहम्मद अजहरूद्दीन
  • 256: सचिन तेंदुलकर
  • 229: रोहित शर्मा

Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ का छिपा हुआ खजाना है औरापानी, सर्दियों में लगता है स्वर्ग जैसा नजारा

IND vs NZ मैच का हाल 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन ही बना पाई थी। श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में सर्वाधिक 79 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड की टीम 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवरों में 205 के स्कोर पर सिमट गई। केन विलियमसन ने 81 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किया।

About reporter

Check Also

RMLAU में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, बालिका वर्ग में Saket College व बालक में Avadh University Winner

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University)की ...