Breaking News

अयोध्या न्यास द्वारा कल से भाजपा कार्यालय पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) के संयोजन में श्री अयोध्या न्यास (Shri Ayodhya Nyas) द्वारा ग्यारह फरवरी से भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में पुनः भण्डारे का आयोजन किया गया है। यहां पर श्रद्धालुओं के विश्राम, मोबाइल चार्जिंग सहित अन्य व्यवस्था की गई है। प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ के उपरांत अयोध्या पहुंच रहे है। इससे पूर्व पांच दिवसीय भण्डारे का आयोजन 29 जनवरी से प्रारम्भ हुआ था। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की भोजन सेवा की गई थी।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की समीक्षा, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिये निर्देश

अयोध्या न्यास द्वारा कल से भाजपा कार्यालय पर होगा विशाल भंडारे

अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु रेलगाड़ियों से यहां आ रहे है। कैंट रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण यहां आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भण्डारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। भण्डारा प्रात 11 बजे से देर रात दो बजे तक चलेगा। इसके लिए स्वंयसेवकों को नियुक्त किया गया है। जो भण्डारे की व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

Priksha Pe Charcha: उन्नाव की छात्रा अनन्या बाथम से प्रधानमंत्री ने किया सीधा संवाद

भंडारे की व्यवस्थाओं के लिए जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्रीकृष्ण, बृजेन्द्र मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा को लगाया गया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

ढाबे पर 400 में आलू पराठा… 500 रुपये में दाल फ्राई; चार पूड़ी-सब्जी के लिए चुकाने पड़े 250 रुपये

प्रयागराज:  एक तरफ श्रद्धालु हैं जो कई किलोमीटर पैदल चलकर पुण्य की डुबकी लगाने आ ...