Breaking News

UP आर्म रेसलिंग स्टेट चैम्पियनशिप में LU की प्रेरणा शर्मा ने जीते दो स्वर्ण और एक रजत पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग स्टेट चैम्पियनशिप – 2025 (UP Arm Wrestling State Championship – 2025) का आयोजन मेरठ (Meerut) स्थित शुभार्थी यूनिवर्सिटी (शुभार्थी यूनिवर्सिटी) में 8 – 9 फरवरी को संपन्न हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय Lucknow University) 64 यू.पी बटालियन की अंडर ऑफिसर प्रेरणा शर्मा ने अंडर 60 kg श्रेणी (युवा वर्ग) में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 55 kg श्रेणी में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक तथा 60 kg श्रेणी में 1 स्वर्ण पदक जीता।

प्रेरणा शर्मा एक मेहनती और कृतसंकल्पित कैडेट है, जिसने हर कार्य पूरी निष्ठा से पूर्ण किया है। वह स्पोर्ट्स के साथ कला एवं नृत्य में भी निपुण हैं।

प्रेरणा शर्मा की इस उपलब्धि पर 64 यू.पी बटालियन लविवि के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी. पी. यस. चौहान व एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ०) रजनीश कुमार यादव ने बढ़ाइए देते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। यह उपलब्धि समस्त 64 बटालियन के कैडेट्स के लिए गर्व की बात है।

About reporter

Check Also

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए स्वच्छता, ट्रैफिक एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश

लखनऊ, दया शंकर चौधरी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (Urban Development and ...