वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Vivo X90s को लॉन्च कर दिया है। यह वीवो X90 सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G को लॉन्च कर चुकी है।
X90s में कंपनी कई तगड़े फीचर ऑफर कर रही है। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। यह चार कलर ऑप्शन स्यान, ब्लैक, रेड और वाइट में आता है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 3999 युआन (करीब 45,353 रुपये) है। इस फोन का प्री-ऑर्डर चीन में 30 जून से शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की जल्द एंट्री होगी। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं कि वीवो के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।