Breaking News

सोने-चांदी के रेट में हुआ ये बड़ा बदलाव , जानकर ख़रीद रहे लोग

 सोन के भाव पिछले 9 कारोबारी दिनों में 59772 रुपये प्रति 10 ग्राम से लुढ़क कर 58380 तक आने बाद एक बार फिर चढ़ने लगे हैं। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का भाव 149 रुपये महंगा होकर 58544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3195 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। जबकि, चांदी आज 791 रुपय प्रति किलो तेज होकर 69095 रुपये के रेट से खुली।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 53626 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 58310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, अब 14 कैरेट सोना 34248 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 43908 रुपये पर आ गया है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 8000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...