Breaking News

दिवंगत जिला पंचायत सदस्य की पत्नी पर मतदाताओं ने जताया भरोसा 

डलमऊ/रायबरेली। डलमऊ प्रथम से दिवंगत जिला पंचायत सदस्य की पत्नी पर एक बार फिर मतदाताओं ने भरोसा जताया है और भारी मतों से जीताकर जीत का सेहरा बांध दिया। पंचायत उपचुनाव की मतगणना ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें एक जिला पंचायत सदस्य व 18 ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना कराई गई।
डलमऊ प्रथम से पंचायत चुनाव में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र कुमार की मृत्यु के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी खुशबू ने नामांकन कर एक बार फिर मतदाताओं के बीच पहुंची। सुबह 8 बजे से हुई मतगणना में गिनती के प्रारंभ से ही खुशबू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से लगातार आगे रहे।7 चरणों में संपन्न हुई मतगणना में खुशबू ने 7886 मत प्राप्त किए वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कुमार सोनकर को 5708 मत प्राप्त हुए।

खुशबू ने 2178 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर सीट पर कब्जा जमा लिया है। वही ग्राम पंचायत सदस्यों के संपन्न हुए चुनाव में रंजीत, लोनारी से राजेश कुमार, सराय दिलावर से अमरेंद्र, कुरौली दमा से रामबहादुर, देवली से राजेंद्र कुमार, करकसा वार्ड नंबर 1 से धीरेंद्र प्रताप सिंह, एवं वार्ड नंबर 2 से नीलम सिंह, बासी परान से अब्दुल हबीब, कुड़वाल से करन, पखरौली से इंद्रसेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी  को हराकर जीत हासिल की है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...