इराक में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान फिर हिंसा की खबर है. पीटीआई के मुताबिक मध्य बगदाद की तरफ मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने गोलियां चला दीं जिसमें छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी रास्ते में लगे अवरोधकों को हटाकर ‘ग्रीन जोन’ पहुंचने की कोशिश कर रहे थे जहां तमाम सरकारी दफ्तर और विदेशी दूतावास हैं.
दूसरी तरफ देश के दक्षिणी हिस्से में प्रदर्शनकारियों ने इराक के मुख्य बंदरगाह को बंद करा दिया. इससे कुछ ही घंटों पहले कई दिन तक बंद रहे इस बंदरगाह पर सेवाएं शुरू की गई थीं. इराक में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मूलभूत सेवाओं की कमी के विरोध में बीते महीने की शुरुआत से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.