Breaking News

इराक में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों ने की फायरिंग, छह लोगों की मौत

इराक में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान फिर हिंसा की खबर है. पीटीआई के मुताबिक मध्य बगदाद की तरफ मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने गोलियां चला दीं जिसमें छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी रास्ते में लगे अवरोधकों को हटाकर ‘ग्रीन जोन’ पहुंचने की कोशिश कर रहे थे जहां तमाम सरकारी दफ्तर और विदेशी दूतावास हैं.

US Army (USA) Specialist (SPC) Seth Gerkin, right and Private First Class (PFC) Brian Cruz, from the 303rd Armor Attached to the 81st Brigade, Logistics Support Area (LSA) Anaconda, Iraq, fires an M120 120mm Mortar, in support of Operation IRAQI FREEDOM.

दूसरी तरफ देश के दक्षिणी हिस्से में प्रदर्शनकारियों ने इराक के मुख्य बंदरगाह को बंद करा दिया. इससे कुछ ही घंटों पहले कई दिन तक बंद रहे इस बंदरगाह पर सेवाएं शुरू की गई थीं. इराक में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मूलभूत सेवाओं की कमी के विरोध में बीते महीने की शुरुआत से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

About News Room lko

Check Also

दक्षिण कोरिया-अमेरिका का सैन्य अभ्यास खत्म होते ही, उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर उकसावे वाली कार्रवाई की है। उत्तर कोरिया ने सोमवार ...