Breaking News

देश के बड़े जलाशयों का जल स्तर कम हुएः सरकार

देश में 91 बड़े जलाशयों के जल स्तर में उनकी कुल संचय क्षमता की 24 फीसदी तक की गिरावट आयी है। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने आज बताया कि इन जलाशयों में बीते सप्ताह 37.718 अरब घन मीटर जल उपलब्ध था। मंत्रालय ने बयान में कहा है कि पिछले साल इसी अवधि में जल स्तर संचयन क्षमता का 125 फीसदी था और अपनी दशमांश क्षमता का 103 फीसद था।
जिन राज्यों का पिछले साल जल संचयन कम दर्ज किया गया उनमें हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु है। पंजाब, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बेहतर जल संचयन दर्ज किया गया।


About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...