राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विधान परिषद के पांच सदस्यों के राजद छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है -” हमने तो मुख्यमंत्री को भागते हुए देखा है, MLC क्या चीज़ हैं लालूवादी ना कभी थकें हैं,ना कभी झुकें हैं “।
हमने तो मुख्यमंत्री को भागते हुए देखा है, MLC क्या चीज़ है।
लालूवादी ना कभी थकें हैं,ना कभी झुकें हैं।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 23, 2020
फेसबुक पर तेजप्रताप की इस प्रतिक्रिया पर राजद समर्थकोँ ने भी अपने विचार रखे हैं । कुछ समर्थकों ने सलाह दी है कि किसी तरह से रघुवंश बाबू को मना लीजिए अन्यथा विधानसभा चुनाव में बड़ा असर पड़ेगा ।
याद रहे कि वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह को पार्टी में शामिल करने की तैयारी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।