Breaking News

मुम्‍बई सेंट्रल- बनारस के बीच 27 अप्रैल से चलाई जायेगी साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी

लखनऊ। रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे 09183/09184 मुम्‍बई सेंट्रल-बनारस-मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाडी का संचालन नियमानुसार किया जाएगा।

09183 मुम्‍बई सेंट्रल-बनारस साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 27 अप्रैल से 15 जून तक प्रत्‍येक बुधवार को मुम्‍बई सेंट्रल से रात्रि 10.50 बजे प्रस्‍थान करके शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे बनारस पहुँचेगी। वापसी दिशा में 09184 बनारस- मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 29. अप्रैल से 17. जून तक प्रत्‍येक शुक्रवार को बनारस से दोपहर 02.30 बजे प्रस्‍थान करके रविवार को सुबह 04.35 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी।

09183/09184 मुम्‍बई सेंट्रल-बनारस- मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा जं., आगरा फोर्ट, टुंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगॉंव, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, जंघई और भदोही स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...