Breaking News

Weight Management : स्वस्थ रहने का मूल मंत्र

लखनऊ। हेल्दी भोजन करें, अच्छा काम करें और अच्छा सोचे स्वास्थ रहने का मूल मंत्र होता है। लॉक डाउन के समय सबसे अधिक चिंता की बात लोगो को अपना वजन भी लगता है। सरल केयर ने अपनी ऑन लाइन एक्टिविटी में लोगो को अपने वजन में प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टिविटी के तहत “वेट मैनेजमेंट” के लिए लोगो को जागरूक किया गया। लोगो ने अपनी फोटो पर ही अपना वजन और हाइट लिख कर खुद के स्वास्थ्य के बारे में सोचना शुरू किया। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि वजन कंट्रोल में रहे और वजन को लेकर सभी लोग जागरूक रहे। लोग अपना वजन बताने में झिझक महसूस करते है। इस हिचक को मिटाने की जरूरत है।”

सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

सरल केयर ऑनलाइन एक्टिविटी में वेट मैनेजमेंट पर चर्चा की गई। इसमें हिस्सा लेने वालों में संगीता रस्तोगी, स्वाति अहलूवालिया, नलिनी मिश्रा, मनीषा श्रीवास्तव, वर्षा दीक्षित, रागिनी दीक्षित, विनीता श्रीवास्तव, नेहा सिंह, मधु सुभाष, आकांक्षा जैन, अनुराधा चंदेल, रीता सिंह, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, कल्पना सिंह, पूजा टंडन, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, शचि अवस्थी, आकांक्षा गगन सिंह, सरूपा तिवारी, मधु कीर्ति, शालिनी श्रीवास्तव, रीता सिंह पटेल, दीप्ति जेटली, रुचि जैन, अर्चिशा श्रीवास्तव, सुरभि तिवारी, मनोज सिंह चौहान, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, रितु गौर, एलिना अहमद, रेहाना परवीन, अनुपम बाछिल, आकांक्षा शुक्ला, अर्चना गोस्वामी, सुप्रिया सक्सेना, सुनीता राय, सूर्य प्रताप सिंह, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, अलका सहाय, अमिता अवस्थी, अनीता सिंह, आरती सिंह, रितु गुप्ता, आजिता सिंह, सुरभि शर्मा, सुधा चौधरी, स्वरा त्रिपाठी, ममता चौहान, नीरजा शुक्ला, बीना वर्मा पुनीता भटनागर, अंतरा श्रीवास्तव, सपना रावत, अनीता शर्मा, पारुल कपूर, डॉ. दीप्ति भल्ला, अमिता सिंह, रश्मि सिंह,

अनुराग महाजन, सोना सिंह, जया मिश्रा, रूपा भारती, अंजली श्रीवास्तव, तनु कपूर, मनमीत कौर, दीप्ति अग्रवाल, संचयिता, नूपर सिंह, रुचि रास्तोगी, वनिशा शुक्ला, आभा सिंह, दीप्ति मित्तल, तान्या मिश्रा, अर्चना पंत, रीना गुप्ता, रूपाली श्रीवास्तव, संगीता सिंह, सुषमा तिवारी, मनीषा श्रीवास्तव, चेतना पांडये, रचना अग्रवाल, शरद गुप्ता, मंजुलिका अस्थाना, दीप्ति सिंह, निधि कोहली, रागिनी श्रीवास्तव, दीपिका अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुप्रिया सक्सेना, डिम्पल दत्ता, युक्ता अवस्थी, रेणु गौर, रजनी दीक्षित, रानू सिंह, अर्चना श्रीवास्तव प्रमुख थे।

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...