Breaking News

जो भी विकास कार्य हुआ, वह कांग्रेस की देन है : Aditi Singh

रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने सरेनी के सोहवल, दीपेमऊ, पण्डित का पुरवा, पहुरी, मालपुर, खौज बंगलहा, सतवा खेड़ा, छतौना, रसूलपुर, देवपुर आदि गाँवों का सघन दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए जनता से जनसमर्थन की अपील की है।अदिति सिंह इस समय पूरे जनपद में जनता के बीच पहुँचकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिये जनसमर्थन की अपील कर रही हैं।उन्होंने किये गये विकास कार्यों को जनता को अवगत कराते हुए रायबरेली के चंहुमुखी विकास को सुद्रढ़ बनाने के लिए सोनिया गांधी के लिए अधिक से अधिक जनसमर्थन की अपील की हैं।

सोनिया गांधी के लिये क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क

उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा हैं कि इस समय पूरे जनपद में कांग्रेस पार्टी की ही लहर है क्योंकि देश की आजादी के बाद जनपद में अगर किसी राजनैतिक पार्टी ने विकास का कार्य किया है तो वो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही किया है।जनपद में एम्स,रेलकोच, एफ.डी.डी.आई, नाईपर, रिंग रोड, पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट, निफ्ट, नेशनल हाईवे, आदि कांग्रेस पार्टी की ही देन है जिसे कोई झुठला नही सकता। जिनके आने के बाद जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।कार्यक्रम के दौरान वैभव सिंह, श्रीपाल यादव, रवींद्र सिंह, अवध यादव, एहसान भाई, नईम, मोईन, संतोष सिंह, दीपेन्द्र टिकैत, विजय चौहान, राजू श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय, पंची लाल प्रधान, अनुराग शर्मा, कमल बाजपेई, प्रधान उमा शंकर, गोपाल बीडीसी,  अम्बिका निर्मल, बृजेश यादव, अमित पाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी ने बूथ स्तर तक मेहनत करने का संकल्प लिया।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...