Breaking News

भारत बनाम इंग्लैंड ODI क्रिकेट रिकॉर्ड: कौन सी टीम का रहा है दबदबा, किसने जीते ज्यादा मैच?

India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाली इस सीरीज में दोनों टीमों अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहेंगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। ये खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। अब वनडे सीरीज शुरू होने से पहले आइए जानते हैं, दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड कैसा है।

 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 58 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। वहीं 44 में इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। जबकि दो मैच टाई रहे हैं। ऐसे में जब भी दोनों टीमों का वनडे में सामना हुआ है, तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा मुकाबले जीते हैं और उसका पलड़ा भारी है।

घर पर खेलते हुए टीम इंडिया का है दबदबा

अपने घर पर भारतीय टीम का वनडे में रिकॉर्ड और भी शानदार है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में कुल 52 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 34 में जीत हासिल की है और सिर्फ 17 मैच ही हारे हैं। जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। अपने घर पर खेलते हुए भारतीय टीम इंग्लैंड को चारों खाने चित कर देती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों टीमों की ये आखिरी वनडे सीरीज है। ऐसे में दोनों टीमों अपना-अपना सही टीम संयोजन बनाना चाहेंगी। ताकि अहम टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में तालमेल बैठा सकें। भारत ने दो बार (2002, 2013) चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। साल 2002 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। वहीं इंग्लैंड की टीम एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी की विनर नहीं बन पाई है।

दोनों टीमों का वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड: 

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...