Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर किया रक्तदान 

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)  द्वारा जिला अस्पताल में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी व राज्यमंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम देवपाल, सलोन विधायक अशोक कोरी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, आरबी सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा निखिल पांडेय, महामंत्री शिवेंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुज मौर्य, जिला मंत्री मयंक पांडेय,अविनाश शुक्ला, आनंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जतन पाठक,  नगर अध्यक्ष सुमित पांडेय, निलेश सचान, करण सिंह, शिवम मिश्रा, विष्णु पद सिंह, प्रदीप सिंह, ओमकार साहू, रणविजय सिंह मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बंटा 72 किलो लड्डू 

वहीं लालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 72 किलो लड्डू बांटकर नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गयी। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील शुक्ला के द्वारा किया गया। पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री का परिश्रम हम कार्यकर्ताओं के लिये अनुकरणीय है। राष्ट्र को ऐसा कर्म योगी जनसेवक न मिला था और आगे न मिलने वाला है।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आज हिन्दुस्तान का परचम पूरे विश्व मे लहरा रहा है।सरेनी विधानसभा प्रभारी अजय त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की कार्यशैली, समर्पण व सेवाभाव जैसे कार्यों से सीख लेनी चाहिये। इस मौके पर हरिशंकर पांडे, आरबी सिंह, सत्यम शुक्ला, सुनील सिंह, शिव प्रकाश पांडे,रमाशंकर बाजपेई ,जेपी सिंह, अनूप पांडे, जितेंद्र पटेल ,जितेंद्र बाजपेई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...