Breaking News

शरद पवार के प्रति समर्थन जताते हुए राहुल गांधी ने कही यह बड़ी बात

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके प्रति समर्थन जताते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि पवार को प्रतिशोध के तहत कारवाई करने वाली सरकार निशाना बना रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अच्छा पहले पवार के विरूद्ध हो रही कार्रवाई से अवसरवाद की बू आती है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”शरद पवार जी प्रतिशोध वाली सरकार के निशाने पर आए हैं. उनके विरूद्ध कार्रवाई महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले की जा रही है. इससे अवसरवाद की बू आती है. ”

गौरतलब है कि पवार शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. उन्होंने गुरुवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के पास ना आएं. शरद पवार ने बुधवार को बोला था कि वह महाराष्ट्र प्रदेश सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के विषय में अपने विरूद्ध दर्ज धनशोधन के मुद्दे में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे.

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...