![](http://www.starexpress.news/wp-content/uploads/2019/09/Muslim-girls-660x330.jpg)
सरकार किस-किस को दे रही है पढ़ाई के लिए मदद
बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना के तहत मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन व पारसी समुदाय की छात्राओं को पढ़ाई के लिए मदद दी जा रही है। योजना में कक्षा 9 से 10 के तहत 5 हजार व कक्षा 11 से 12वीं तक के लिए 6 हजार रुपये की मदद मिलेगी। छात्रवृत्ति की रकम सीधे लाभ पाने वाले छात्रा के बैंक खाते में पहुंचेगी।
योजना का फायदा लेने की यह है शर्त
मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशफाक सैफी ने बताया कि योजना का मकसद पूरी तरह से छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है। इस योजना का फायदा लेने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि छात्रा ने अपनी पिछली कक्षा में 50 फीसदी या उससे अधिक नम्बर हासिल किए हों। साथ ही उसके माता-पिता की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से अधिक न हो।
छात्रवृत्ति पाने के लिए करना होगा यह काम
>>छात्राओं को 50 फीसदी नम्बरों के साथ पिछले साल की मार्कशीट देनी होगी।
>>माता-पिता की अधिकतम 2 लाख सालाना इनकम का सर्टिफिकेट देना होगा।
>>आवेदक छात्रा को आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की जानकारी देनी होगी।
>>स्कूल/संस्थान के प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित एक सत्यापन प्रपत्र भी अपलोड करना होगा।
>>आवेदन मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन की बेवसाइट पर दिए गए लिंक पर औनलाइन भरना होगा।
>>आवेदन सिर्फ हिन्दी या अंग्रेजी में ही भरा जाएगा।
–