Breaking News

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में हासिल की। कोहली ने 23 रन बनाते ही यह उपलब्धि अपने नाम की। कोहली इस मैच में 63 रन बनाकर जोस हेजलवुड का शिकार बने।

कोहली के नाम अब 12040 रन हो गए हैं। इस मामले में कोहली ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने 309 मैचों की 300वीं पारी में 12 हजार का आंकड़ा छुआ था। जबकि विराट ने 251 मैचों की 242वीं पारी में यह कारनामा किया। सूची में तीसरे नम्बर पर रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 323 मैचों की 314 पारियों में 12 हजार रन बनाया था।

फिलहाल सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 359 मैचों की 336 पारियों में यह उपलब्धि हासिल किया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...