Breaking News

‘भारत का अपमान करने के बावजूद चुप्पी क्यों?’, कांग्रेस ने कहा- PM मोदी-जयशंकर जवाब दें

नई दिल्ली:  यूएसएड फंडिंग विवाद के बीच, कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस ने भाजपा पर ‘अमेरिका से झूठी खबरें’ फैलाने और ‘राष्ट्र-विरोधी कार्य’ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह बताना चाहिए कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क बार-बार भारत का ‘अपमान’ कर रहे हैं, तो सरकार चुप क्यों है? हालांकि, भाजपा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। साथ ही राहुल गांधी को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए कहा कि वह वह विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा झूठे-अनपढ़ लोगों का समूह: जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा को झूठे और अनपढ़ लोगों का समूह बताया। साथ ही कहा कि 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की खबर, जिस पर भाजपा ने हंगामा किया, फर्जी निकली। उन्होंने कहा, 2022 में 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की खबर भारत में ‘मतदान’ के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेश के लिए थी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि एलोन मस्क ने फर्जी दावा किया, ट्रंप बांग्लादेश और भारत के बीच भ्रमित हो गए। अमित मालवीय ने झूठ को और फैलाया, फिर भाजपा के बाकी चाटुकारों ने इसका फायदा उठाया।

कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही भाजपा
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जब से ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने कहा कि यूएसएड ने ‘भारत में मतदान’ के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रद्द कर दी है, तब से भाजपा कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। लेकिन यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। जब पैसा भारत पहुंचा ही नहीं, तो रद्द करने की क्या बात है?’

About News Desk (P)

Check Also

धीरज यादव की चित्र प्रदर्शनी के साथ आधुनिक आर्ट गैलरी ‘कोकोरो’ का भव्य उद्घाटन, युवा कलाकारों को उपलब्ध होगी निः शुल्क

लखनऊ। मशहूर  फिल्म मेकर मुजफ्फर अली (film maker Muzaffar Ali) एवं सूफ़ी कथक डांसर मंजरी ...