Breaking News

जल को जादुई या चमत्कारी क्यों माना जाता है, जानिये यहाँ

ज्योतिष के अनुसार  प्रकृति के मुताबिक हम जल यानि पानी के बिना जीवित नहीं रह सकते है| ज़िंदगी के निर्माण के लिए पांच तत्वों की जरूरत होती है उसमे से एक जरूरी तत्व, जल तत्त्व है जल मूर्त वस्तुओं में सबसे ज्यादा मूल्यवान  चमत्कारी है जल से केवल आदमी का ज़िंदगी ही नहीं चलता, बल्कि उसकी भावनाएं, उसकी क्षमता  उसकी आध्यात्मिकता तय होती है

– जल,सकारात्मक  नकारात्मक, दोनों उर्जाओं को सोख सकता है
– यही वजह है कि जल को मंत्र से अभिमंत्रित करने की क्रिया की जाती है
– शरीर का जल तत्त्व ही आपको ताकतवर  दिव्य बना सकता है
– जल के इस्तेमाल से असली  काल्पनिक दोनों समस्याएं दूर की जा सकती हैं
– ज़िंदगी में जल का ठीक  संतुलित इस्तेमाल आपको स्वस्थ  विषमुक्त रखता है
– यह भावनाओं को बहने से नियंत्रित करता है  आपको आध्यात्मिक बनाता है

– जल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने से आप स्वस्थ रह सकेंगे
– दिन के समय ज्यादा जल  रात के समय कम पानी पीयें
– खड़े होकर  एक बार में ढेर सारा जल न पीयें
– सामान्य तापमान का जल ही औषधि  ज़िंदगी की भांति काम करता है
– जल की रक्षा  संरक्षण करने से चंद्रमा  मन दोनों ही मजबूत होते हैं
– अगर जल की बर्बादी की जाए, उसका दुरूपयोग किया जाए तो आर्थिक  मानसिक दोनों तरह की क्षतियां होती हैं
– जिन लोगों के घर में जल की बर्बादी होती है, जल बहता रहता है या टपकता रहता है, वहां पर मानसिक समस्याएं  आर्थिक समस्याएं खूब आती हैं

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...