Breaking News

24 घंटे में मिले मात्र सात कोरोना पाॅजीटिव, रिकवरी दर 91.81 प्रतिशत

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। जिसके चलते रविवार को जिले में मात्र 07 नये मरीज मिले वहीं 40 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं। मगर चार मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण का रिकवरी दर 91.81 जबकि मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने एवं गांवों में निगरानी समितियों की सक्रियता एवं सेनेटाइजेशन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गयी है। बताया कि जिले में आज मात्र 07 नये मरीज मिले हैं जबकि 40 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे।

जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 662 रह गई है। बताया कि आज किशोरगंज बिधूना, रानानगर दिबियापुर, रम्पुरा उमरैन व भैरोपुर अन्तौल मुरादगंज निवासी चार कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हुई है जिससे मृतकों की संख्या 162 हो गई है। जबकि जिले में अब तक मिले कुल 10072 मरीजों में 9248 ठीक हो चुके हैं।

बताया कि आज 2107 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 353191 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जबकि आज चार नये हॉटस्पॉट एरिया चयनित किए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1361 हॉटस्पॉट बनाये जा चुके हैं जिनमें 1169 एरिया विलोपित किए जा चुके हैं, वर्तमान में 192 हॉटस्पॉट एरिया एक्टिव हैं। वहीं आज निगरानी समितियों द्वारा जिले के 302 गांवों का भ्रमण किया गया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताने व वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ 1430 मेडीकल किट वितरित की गई हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...