Breaking News

अराजक तत्व समिति के नाम पर वसूल रहे चंदा

औरैया। शहीद वीरांगना अवंती बाई प्रतिमा इंडियन आयल औरैया के नाम पर अराजक तत्वों द्वारा रसीद बुक छपवा कर अवैध तरीके से बिना समिति की अनुमति चंदा वसूला जा रहा है। ताला बंद होने के बाद भी अवंती बाई पार्क में घुसकर सामान तथा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की।

इस संबंध में इंडियन आयल चौकी को पूर्व ही अवगत करा दिया गया था। कल्याण सिंह मुख्यमंत्री कार्यकाल में लाल सिंह वर्मा विधायक, एमएलसी अशोक दुबे की निधि से प्रतिमा लगाई गई थी। जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने किया था। तब से रजिस्टर्ड समिति द्वारा लगातार प्रतिमा की देखरेख कर कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। कुछ अराजक तत्व 2014 में प्रतिमा स्थल को कुछ अराजक तत्व नुकसान पहुंचाने का कार्य कर चुके हैं, जो न समिति के पदाधिकारी हैं ना ही उनके परिजन।

तथाकथित लोगों ने कभी समिति का कोई सहयोग नही किया। ऐसे लोग लगातार सर्वहित क्रांति पार्टी के पदाधिकारी बनकर क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। प्रतिमा पहले से ही अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर रखी है। पुरातत्व विभाग द्वारा लगाई गई प्रतिमा को यदि नुकसान पहुंचाने की पुनरावृत्ति की तो समिति ने प्रबंधक अनिल राजपूत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया है, कि ऐसे लोगों के साथ मुकदमा पंजीकृत करा कर कार्यवाही की जाएगी, जिससे ऐसी पुनरावृत्ति ना हो सके।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप राजपूत जल निगम, पंकज वर्मा, ओम जी, नरेश प्रधान, गिरजा शंकर, तुलाराम प्रधान, सुरेश राजपूत पूर्व सभासद दयालपुर, मानसिंह राजपूत, स्वदेश पूर्व प्रधान, रामबाबू प्रधान, राजेंद्र प्रधान, अहिवरन सिंह प्रधान, ओपी वर्मा, मोहित अवस्थी, महावीर सिंह बाबरपुर, नीरज प्रधान व राम प्रकाश शर्मा समेत समिति के पदाधिकारियों ने नुकसान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की सहमति व्यक्त की।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...