भारत की क्रिकेट टीम के आल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा, पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में उनके चाहने वाले ये मान चुके थे, की उनको A+ की केटेगरी में रखा जाएगा, आप को बता दें कि A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये मिलते है। लेकिन जब BCCI की annual contract List सामने आई, तब उसमें रविंद्र जड़ेजा का नाम A+ कैटेगरी में मौजूद नही था।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/04/IPL-2020-Ravindra-Jadeja-unlikely-for-CSK-camp-in-Chennai-300x200.jpg)
10 साल से भारत के लिए खेल रहे है
रविंद्र जड़ेजा कम से कम 1 दशक से भारत की क्रिकेट टीम का हिस्सा है, लेकिन उसके बाद भी अभी तक A+ की कैटेगरी में अपनी जगह नही बना पाएं है। आप को बता दें कि BCCI ने इस कैटेगरी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही शामिल किया है, जो कि टेस्ट , वन डे, टी-20 तीनो फॉरमेट में खेलते है।
A+ कैटेगरी के खिलाड़ी
BCCI के annual contract list में A+ में बस वही खिलाड़ी आते है, जो तीनों फॉरमेट को खेलते है, जिसमे सिर्फ विराट कोहली , रोहित शर्मा, और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, इसमे 7 करोड़ रुपये सालाना तनख्वा होती है खिलाड़ियों की.
रविंद्र जड़ेजा है A कैटेगरी में
रविंद्र जड़ेजा भले ही A+ कैटेगरी में न हो, लेकिन A कैटेगरी में उनका नाम शामिल है, और उनको 5 करोड़ सालाना सैलरी मिलती है। रविन्द्र जड़ेजा रैंकिंग के मामले में टॉप 10 आल राउंडर है, ऐसे में उनका A+ कैटेगरी में न आना, शॉकिंग है.