विकिपीडिया के जर्मन अकाउंट ने देर रात ट्विटर हैंडल से लिखा है गया कि कि विकिमीडिया फाउंडेशन सर्वर को भयानक डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि DDoS अटैक्स में बड़े कंप्यूटरों को शिकार बनाया जाता है. इस हमले के बाद कंप्यूटर में वायरस डाले जाते हैं. साथ ही नेटवर्क को जाम करके कंप्यूटर को ऑफलाइन कर दिया जाता है.
विकिमीडिया फाउंडेशन ही विकिपीडिया को चलाता है. कंपनी ने अपने बयान में बोला कि उनकी टीम वेबसाइट को री-स्टोर करने पर कार्य कर रही है. हालांकि इस तरह का साइबर अटैक पहली बार विकिपीडिया पर ही नहीं हुआ है. इससे पहले इसी तरह का हमला ट्विटर व फेसबुक पर भी हो चुका है.