Breaking News

क्या थमेगी रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हुई ‘लंबी’ बातचीत

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर सीधे बात की है। ट्रंप ने कहा कि बातचीत के दौरान यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई गई है। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने पुतिन के साथ ‘लंबी और बहुत ही प्रोडक्टिव फोन कॉल’ की और दोनों ने यह तय किया कि उनकी टीमें तुरंत बातचीत शुरू करेंगी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 3 साल से चल रहे युद्ध को समाप्ति की ओर धकेलने में अहम साबित होगी।

 

अमेरिका आएंगे पुतिन, रूस जाएंगे ट्रंप

ट्रंप ने यह भी बताया कि वे और पुतिन एक-दूसरे के देशों की यात्रा करने पर सहमत हुए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TruthSocial पर लिखा, ‘जैसा कि हम दोनों ने सहमति जताई, हम रूस-यूक्रेन युद्ध में हो रही लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने मेरे मजबूत चुनावी नारे ‘कॉमन सेंस’ का भी इस्तेमाल किया। हम दोनों इस पर विश्वास करते हैं और हम बहुत ही करीबी से मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं, जिसमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा भी शामिल है।’

जेलेंस्की से भी बात करने पर हुई चर्चा

अमेरिकी वार्ता टीम में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, CIA के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और राजदूत एवं विशेष दूत स्टीव विटकोफ शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 3 साल में यह पहला ऐसा मौका है जब रूस से यूक्रेन के बारे में बात की गई है और यूक्रेन का कोई भी प्रतिनिधि बातचीत के दौरान मौजूद नहीं रहा। हालांकि ट्रंप और पुतिन के बीच जेलेंस्की से भी बात करने पर चर्चा हुई है। वहीं, दोनों नेताओं ने मिडिल-ईस्ट के मुद्दे पर भी बात की।

“India’s Got Latent” के सभी 18 एपिसोड्स की जांच जारी, जजों पर होगी कार्रवाई

बातचीत पर सामने आया रूस का बयान

दोनों नेताओं के बीच बातचीत पर रूस का बयान भी आ गया है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच हुई फोन कॉल के दौरान दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि ‘हमारे देशों को एक साथ काम करने का समय आ गया है।’ क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को यात्रा का निमंत्रण दिया। पेसकोव ने कहा, ‘यूक्रेन संकट के समाधान पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्धविराम की तत्काल आवश्यकता और समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत की।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...