Breaking News

“India’s Got Latent” के सभी 18 एपिसोड्स की जांच जारी, जजों पर होगी कार्रवाई

इंडियाज गॉट लेटेंट केस में नई जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक, इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी 18 एपिसोड्स की जांच की जा रही है। इन 18 एपिसोड्स में जितने भी जज आए थे। इन जजों में से जिस जज ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस शो में जो ऑडियंस आई थी, उनके बयान को बतौर गवाह के रूप में दर्ज किए जाएंगे। वहीं महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूबर को पत्र लिखकर सभी 18 एपिसोड्स को हटाने के लिए कहा है। बता दें कि आईजीएल शो में आए करीब 32 जजों की पुलिस ने पहचान की है। इसमें से कुछ जजों को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा है। वहीं अन्य लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है।

 

FIR का डर

जानकारी के मुताबिक, इस शो के ज्यादातर जज मुंबई के बाहर हैं और एफआईआर दायर होने के बाद से डरे हुए हैं। शो में जिन प्रतिभागियों ने अश्लील भाषा का प्रयोग किया, उनको भी आरोपी बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के निर्माताओं से सभी 18 एपिसोड के अनएडिटेड फुटेज कलेक्ट करने वाली है। वहीं क्या इस शो के निर्माताओं का अश्लीलता फैलाकर पैसा कमाना उद्देश्य था, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व महिला आयोग ने भद्दी टिप्पणी के मामले में रणवीर अल्लाहाबादिया, समय रैना और अन्य साथियों को तलब किया था। 17 फरवरी को इस मामले में सुनवाई निर्धारित की गई है।

मस्क के कंधे पर बेटा, सिर पर भारी जिम्मेदारियां; जानें, ट्रंप के सामने एलन ने क्या कहा

आशीष चंचलानी का बयान दर्ज

बता दें कि  इंडियाज गॉट लेटेंट शो में भद्दी टिप्पणी मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों की खूब किरकिरी हो रही है। इस मामले में आज खार पुलिस ने बीते दिनों यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज किया था। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों से संपर्क किया। बता दें कि समय रैना फिलहाल देश के बाहर हैं, जिनसे पुलिस ने संपर्क किया है। वहीं पुलिस ने रणवीर अल्लाहाबादिया के मैनेजर से भी संपर्क किया है। जानकारी के मुताबिक, रणवीर अल्लाहाबादिया कभी भी अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है। खार पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...