लखनऊ। आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर प्रदेश के Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने PWD विभाग के तरफ से Top 20 टॉपर्स के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की।
Deputy CM का यूपी बोर्ड की परीक्षा के टापरों के लिए खास तौफा
आज लखनऊ में Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्लूडी विभाग के निरीक्षण भवन में तथागत सभागार के नाम से बने अपने कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। कैम्प कार्यालय में बने 50 लोगों के बैठने और वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा वाले इस सभागार के जरिये अब डिप्टी सीएम पीडव्लू़डी के कार्यों समेत आम लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओ का समाधान करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के टापरों को अपने विभाग द्वारा एक बड़ी सौगात देते हुए कहा कि –
जल्द ही विभाग द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप-20 छात्रों के घर को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये एक शानदार सड़क बनवाई जाएगी तथा टापरों द्वारा ही उसका उद्घाटन भी कराया जाएगा।
तथागत महामानव #गौतम_बुद्ध जी के 2562वें जन्म दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिषर में #तथागत_सभागार का लोकार्पण किया….यह सभागार वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसे अन्य हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित है @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/p52wC4xTdw
Loading...— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 30, 2018
ये भी पढ़ें – Nirmal Singh : जानें कैबिनेट फेर बदल पर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री