Breaking News

Deputy CM : टॉपर्स के घर तक पहुंचाई जाएगी पक्की सड़कें

लखनऊ। आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर प्रदेश के Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने PWD विभाग के तरफ से Top 20 टॉपर्स के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की।

Deputy CM का यूपी बोर्ड की परीक्षा के टापरों के लिए खास तौफा

आज लखनऊ में Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्लूडी विभाग के निरीक्षण भवन में तथागत सभागार के नाम से बने अपने कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। कैम्प कार्यालय में बने 50 लोगों के बैठने और वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा वाले इस सभागार के जरिये अब डिप्टी सीएम पीडव्लू़डी के कार्यों समेत आम लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओ का समाधान करेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के टापरों को अपने विभाग द्वारा एक बड़ी सौगात देते हुए कहा कि –

जल्द ही विभाग द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप-20 छात्रों के घर को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये एक शानदार सड़क बनवाई जाएगी तथा टापरों द्वारा ही उसका उद्घाटन भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Nirmal Singh : जानें कैबिनेट फेर बदल पर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री

About Samar Saleel

Check Also

उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। ...