Breaking News

19,720 रुपये देकर महिंद्रा की कोई भी गाड़ी इस ऑफर के तहत ले जाए अपने घर

देश में ऑटो सेक्टर छाई मंदी की वजह से कार कंपनियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। पिछले 10 महीने से यह सिलसिला चल रहा है। मंदी से निपटने के लिए कार कंपनियां नए-नए ऑफर और डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। ऐसे में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस भारत में शुरू की है। आइये जानते हैं इस सर्विस के बारे में और साथ समझते हैं कि यह किस तरह ग्राहकों को फायदा देगी ।

हर महीने 19,720 रुपये देकर महिंद्रा की कोई भी गाड़ी इस सर्विस के तहत आप हर महीने 19,720 रुपये देकर महिंद्रा की कोई भी गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं। सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में शुरू होगी। जो भी ग्राहक इस सर्विस को लेगा वो महिंद्रा की KUV100, XUV500, XUV300, Scorpio, TUV300, Marazzo या Alturas G4 को घर ला सकते हैं।

6 से अधिक मॉडल्स चुन सकते हैं ग्राहक, वेबसाइट पर जाकर महिंद्रा के 6 से अधिक मॉडल्स में से चुनाव कर सकते हैं। ग्राहक महिंद्रा की कार का सब्सक्रिप्शन ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके लिए । सब्सक्रिप्शन ऑफर हेतु अपनी पात्रता की पुष्टि करने हेतु कुछ व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद, ग्राहक को उनके द्वारा चुने गये मॉडल और चयनित की गई प्रयोग अवधि के आधार पर प्रतिदेय राशि का भुगतान करना होगा। फिर, कंपनी द्वारा गाड़ी के लिए आर्डर किया जायेगा। सामान्य तौर पर, गाड़ी को एक महीने के भीतर डिलिवर कर दिया जाता है, और डिलिवरी से पहले, ग्राहक को पहले महीने के शुल्क का भुगतान अग्रिम रूप से करना होगा। बाद में, उन्हें सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान प्रत्येक महीने इस शुल्क का भुगतान करना होगा।

इस कंपनी के साथ मिलकर शुरू महिंद्रा ने Revv कंपनी के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल से ग्राहक बिना किसी शुरूआती डाउनपेमेंट के आसानी से अपनी गाड़ी ले सकते हैं और समय पर अपने मॉडल्स अपग्रेड कर सकते हैं। दरअसल, सब्सक्रिप्शन अवधि के समाप्त हो जाने पर, ग्राहक द्वारा गाड़ी की बिना बिक्री किये कंपनी को गाड़ी लौटाई जा सकती है और नई गाड़ी ली जा सकती है। इस सर्विस के तहत महिंद्रा की नई कार को 1-4 साल तक के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर आपको कार लौटानी होगी, यानी आप इसे बेच नहीं सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...