आमतौर पर केवल दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि टूथपेस्ट दांतों की सफाई के अलावा भी आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर पढ़िए, टूथपेस्ट के यह अनोखे उपयोग –
अगर त्वचा को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन भी कम होगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स हटाने का एक आसान तरीका है टूथपेस्ट. इसके लिए अपनी प्रॉब्लम एरिया पर टूथपेस्ट लगाएं और सूखने पर इसे इयर बड या टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे हटाएं और फिर धो लें.
ऑयली स्किन की परेशानी है, तो टूथपेस्ट की मदद लें. ध्यान रखें कि इससे ये परेशानी खत्म नहीं होगी, लेकिन थोड़ी देर के लिए इससे आपको राहत मिल जाएगी. इसलिए अगर पार्टी या कहीं बाहर जाना है तो इस ट्रिक की मदद लें. जिस हिस्से में आपको ये परेशानी सबसे ज़्यादा होती है वहां इसे अप्लाई करें और सूखने पर हटा लें. ये सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करेगा. इसके लिए जेल टूथपेस्ट अच्छा आप्शन है.