Breaking News

जनता दल (यू) ने मनाई डॉ लोहिया की जयंती, शहीदों को याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि 

लखनऊ। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजनेता, चिंतक, विचारक, महान समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती जनता दल यूनाइटेड Janata Dal (U) उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में धूम -धाम से मनाई गई। इस मौके पर सबसे पहले उपस्थित लोगों ने डा लोहिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की एवं मिष्ठान वितरण किया।

👉 NRI महिला ने भगवान शिव को चढ़ाया सोने का मुकुट, इस्लाम छोड़ा हिंदू धर्म अपनाया

तत्पश्चात् एक विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा जितेन्द्र सिंह ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया वैचारिक नेता थे और वह मूल्यो की राजनीति करते थे। वे दलितों, पिछड़े, शोषितों, वंचितों एवं मजलूमों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। डा लोहिया, गांधी जी के समाजवादी विचारो से प्रभावित थे और केंद्र की सत्ता जनित विसंगतियो एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहे।

जनता दल यूनाइटेड

वक्ताओं ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी हैं और लोहिया जी के बताए मार्ग पर चल कर बिहार की जनता की सेवा करते हुए बिहार राज्य को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। आज हम लोग डा लोहिया जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। आज शहीदी दिवस भी है, इसलिए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय पर उपस्थित लोगों द्वारा तीनों शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

👉 अयोध्या : रामनवमी पर पीले वस्त्रों में भक्तों को दर्शन देंगे रामलला, फटाफट जाने पूरी खबर

विचार गोष्ठी का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव संगठन भैया हरिशंकर पटेल ने किया। वक्ताओं में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव संगठन भैया हरिशंकर पटेल, प्रदेश प्रवक्ता डा केके त्रिपाठी, प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह, प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश सचिव अजय चौधरी, वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, युवा नेता पप्पू यादव, वरूण वर्मा, एचएन सिंह, राकेश सिंह, एनडी तिवारी, बलराम श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...