नागरिकता कानून के विरूद्ध सभी वामदल व मुस्लिम संगठन ने आज हिंदुस्तान बंद का आह्वान किया गया है. यूपी-बिहार से लेकर बंगलूरू में प्रभाव देखने को मिल रहा है. लेफ्ट पार्टियों के इस हिंदुस्तान बंद को विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है. वहीं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन की आसार है. जिसको देखते हुए धारा 144 लागू की गई है.
दिल्ली में प्रदर्शन, इजाजत नहीं मिली
19 व 20 दिसंबर को दिल्ली में आवागमन करने में कठिनाई हो सकती है क्योंकि, राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो बड़े प्रदर्शन हो रहे हैं. 19 दिसंबर की प्रातः काल 11 बजे लालकिला से शहीद पार्क तक प्रदर्शन होगा, जिसमें विभिन्न विद्यार्थी संगठनों के अतिरिक्त सामाजिक संगठन भी भाग ले सकते हैं.
ये इलाके हो सकते हैं प्रभावित
अगर इन प्रदर्शन को मंजूरी मिलती है तो लालकिला से जामा मस्जिद, दरियागंज, दिल्ली गेट, आईटीओ, कश्मीरी गेट बस स्टैंड की ओर जाने वाला मार्ग, राजघाट आदि प्रभावित हो सकते हैं. 20 दिसंबर को पुरानी दिल्ली, आईटीओ के अलावा टॉलस्टाय मार्ग, केजी मार्ग, जनपथ भी प्रभावित होने कि सम्भावना है.