इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जाएंगे।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, April 28, 2022
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफस्ट टीचर्स विशेष गाड़ी का संचलन 02 मई, (सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफस्ट विशेष गाड़ी का संचलन 03 मई, (मंगलवार) को बनारस से किया जायेगा।
इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा
01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस टीचर्स विशेष गाड़ी 02 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 11.10 बजे, नासिक से 14.00 बजे, भुसावल से 18.40 बजे, खण्डवा से 20.00 बजे, इटारसी से 22.30 बजे, दूसरे दिन बीना से 02.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 05.00 बजे, गोविन्दपुरी से 09.30 बजे, फतेहपुर से 10.37 बजे तथा प्रयागराज जं. से 13.10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 14.05 बजे छूटकर बनारस 15.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 मई को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20.47 बजे, प्रयागराज जं. से 22.45 बजे दूसरे दिन फतेहपुर से 00.39 बजे, गोविन्दपुरी से 02.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.से 06.00 बजे, बीना से 08.35 बजे, इटारसी से 12.30 बजे, खण्डवा से 15.00 बजे, भुसावल से 16.25 बजे, नासिक से 21.05 बजे, तीसरे दिन कल्याण से 00.03 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जाएंगे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी