लखनऊ। मंजू जायसवाल के गाए भजन “कहां जाओगे मेरे बिहारी, होली होगी हमारी तुम्हारी” पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के निवास पर आयोजित भजन संध्या में उपस्थित महिलाओं ने फूलों की होली खेली। भजन संध्या में उपस्थित महिलाओं ने चैत्र नवरात्र के अवसर देवी गीत व कीर्तन गाए।
👉नौ दिन कन्या पूजकर सब जाते है भूल, देवी के नवरात्र तब लगते सभी फिजूल!
“मां की चिट्ठी आई है”, वैष्णो माता के भजन, अच्युतम केशवं, “श्याम नारायण्म” भजनों से सभी भावविभोर हो गए। इस अवसर पर महिलाओं ने नृत्य किया तथा सभी उपस्थित महिलाएं भक्ति से सराबोर हो गईं। भजन-कीर्तन का आयोजन रेखा शर्मा ने किया।
👉भूकंप की तैयारी सिर्फ इमारतों के बारे में ही काफी नहीं!
भजन-कीर्तन में संगीता शर्मा, गीता शर्मा, अनन्या शर्मा, एडवोकेट नीलम मिश्रा, आशा सिंह, रेनू तिवारी, सुमन लता सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, सुधा सिंह, मेनका उपाध्याय, पूजा, सरला शर्मा, अंशू गुप्ता, नीना श्रीवास्तव, मंजू जायसवाल, सुदामा देवी, उर्मिला, कविता पाण्डेय, जया श्रीवास्तव, शोभा, पुष्पा यादव, सरिता अग्रवाल, अर्चना मिश्रा, वन्दना सिंह, अर्चना उपाध्याय, रुबी सिंह, सीमा सिन्हा कई अन्य महिलाएं शामिल थीं।
👉ब्राइड ट्रैफिकिंग : कुछ रिश्ते मीठे भी होते हैं
इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, अर्थ शर्मा भी उपस्थित रहे।
👉धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल में आयोजन