लखनऊ। बीते 13 मार्च से 15 मार्च को देहरादून स्थित डीआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय स्फूर्ति इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने फाइनल रोमांचक मुकाबले में रजत पदक प्राप्त कर लिया।
👉🏼क्षेत्रीय सियासी दलों को ₹ 5221 करोड़; तृणमूल, वाईएसआर कांग्रेस, बीजद और DMK के नाम भी शामिल
लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबॉल टीम को मेरठ विश्वविद्यालय की टीम ने अंतिम मुकाबले में 40 और 35 के अंतर से जीत लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने महिला बास्केटबॉल टीम की इस उपलब्धि हासिल करने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
👉🏼मायावती किस प्रत्याशी पर लगा रहीं दांव, बसपा का ये कदम कर सकता है भाजपा को बैचेन; आज होगी तस्वीर साफ
लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो रूपेश कुमार ने टीम की सभी महिला टीम के सदस्यों निधि पाल, जाह्नवी रावत, दिव्यांशी शर्मा, विदुषी गुप्ता, और शरीन विलियम आदि खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।