Breaking News

Iron deficiency : कहीं बदल तो नहीं रहा आपके बच्चे का व्यवहार

अगर आपके बच्चे का व्यवहार बदल रहा है तो उसे फ़ौरन डॉक्टर को दिखाएँ। क्योंकि ये बच्चे में विटामिन बी12 और आयरन की कमी Iron deficiency हो सकता है।

आक्रामक व्यवहार के लिए जिम्मेदार है Iron deficiency

छोटे बच्चों में विटामिन बी12 व लौह तत्व की खून में कमी  Iron deficiency व्यवहार संबंधी समस्याओं जैसे कि चिंता व आक्रामकता से जुड़ी हो सकती है। एक शोध के अनुसार एनीमिया, विटामिन बी12 व लौह तत्व की कमी से बच्चो में औसत की तुलना में आक्रमकता और नियमों को तोड़ने जैसे व्यवहार 10 फीसदी ज्यादा होते हैं।

अमेरिका में 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर किये एक शोध के अनुसार,दिमाग के बेसल गैंग्लिया, हिप्पोकैंपस, अमाईगडला व प्रीफ्रंटल कार्टेक्स की संरचना में बदलाव व्यावहारिक समस्याओं को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसकी मुख्य वजह लौह तत्व व विटामिन बी12 की खून में कमी होना है।

 

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...